पटना: राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह पुलिस की गुंडागर्दी का हैरान करने वाला मामला सामने आया. सोमवार की रात हड़ताली मोड़ के पास एक चाय दुकान पर एक बच्चे के शरीर पर कुछ पुलिसकर्मियों ने खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया था. इससे पीड़ित सूरज के पैर और शरीर के कई हिस्से जल गए. बता दें कि पुलिस (Patna Police) अधिकारियों के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सचिवालय थाने के डीएसपी को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- पुलिस की गुंडागर्दी! जब पुलिसवाले को आया गुस्सा, बच्चे के शरीर पर फेंक दिया खौलता हुआ पानी
दरअसल, ये पूरा मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के हड़ताली मोड़ का है. पीड़ित परिवार के मुताबिक पीड़ित बच्चा सोमवार की देर रात हड़ताली मोड़ पर मौजूद अपने चाय दुकान पर था. तभी एसके पुरी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने इस हृदयविदारक घटना को अंजाम दिया. चूल्हे पर चढ़े खौलते हुए गर्म पानी को दुकान में मौजूद बच्चे पर फेंक दिया.
'फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित बच्चे सूरज ने थाने के आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है.'-राजेश प्रभाकर, सचिवालय डीएसपी
'चाय दुकान चाचा की है. मैं चाय दुकान पर था. दुकान पर बोलेरो से पहुंचे एसके पुरी थाना के कुछ पुलिसकर्मियों ने चाय दुकान बंद करने की बात कही. दुकान बंद करने में थोड़ी देरी होने पर पुलिसकर्मियों ने दुकान के सामान के साथ-साथ दुकान के पास ही जल रहे चूल्हे पर लात मार दी. जिससे उस चूल्हे पर चढ़ा सारा खौलता गर्म पानी मेरे पैर और शरीर पर आ गिरा.'-सूरज, पीड़ित बच्चा
मामले की जांच कर रहे सचिवालय डीएसपी पीड़ित बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और वहां मौजूद थाने के सभी कर्मियों को एक-एक कर खड़ा कर पीड़ित नाबालिग से आरोपियों की पहचान करवाई. इस दौरान मौके पर मौजूद पीड़ित बच्चे ने मौके पर मौजूद आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है. जल्द ही इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Video: देखिए किस प्रकार मुजफ्फरपुर पुलिस रात में बाइक सवार के साथ करती है मारपीट