बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव से हुए नुकसान को लेकर सड़क पर उतरे राजेंद्र नगरवासी, आगजनी कर किया हंगामा - water logging in patna

प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. यहां के कई इलाकों में जलजमाव के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित नहीं हो पाई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 7, 2019, 5:09 PM IST

पटना:राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में जमा बारिश का गंदा पानी भले ही निकल चुका है. लेकिन, इससे लोगों के लाखों का नुकसान हो चुका है. दुकानों, घरों और झोपड़ियों में रखा सामान पूरी तरह से खराब हो चुका है. कदम कुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर असलम बस्ती के आक्रोशित लोगों ने सोमवार को काजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की.

नहीं स्थापित हो पाई मां दुर्गा की प्रतिमा

प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. यहां के कई इलाकों में जलजमाव के कारण मां दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित नहीं हो पाई है. त्योहार के समय में भी इलाके में सन्नाटा पसरा है.

लोगों ने आगजनी कर किया हंगामा

जलजमाव के कारण नहीं खोल सके दुकान
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि बारिश रुकने के बावजूद भी काफी समय तक जल जमाव था. जिस कारण वह चाह कर भी अपनी दुकानें नहीं खोल पाए. दुकानों में रखा सारा सामान खराब हो गया है. मजबूरन सामानों को उठाकर बाहर फेंकना पड़ रहा है.

सड़ गया सारा सामान

मौके पर पहुंची पुलिस
प्रदर्शन कर रहे है लोगों को शांत करवाने के लिए मौके पर कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी निशिकांत निशि के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. हालांकि, पीड़ितों ने कहा कि अगर उनके नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें उग्र होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details