पटना:जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत (Gym Trainer Vikram Singh Rajput) पर हुई गोलीबारी मामले में ईटीवी भारत के हाथ एक वीडियो लगा है. वीडियो में विक्रम सिंह राजपूत ने सारा राज खोल कर रख दिया है. वह कह रहा है कि मेरे पास कईयों ऐसे सबूत हैं, जो यह साबित कर सकते हैं कि उन लोगों ने ही मुझ पर गोली चलवायी है. डॉ. राजीव सिंह और खुशबू सिंह पर आरोप लगाते हुए उसने कहा कि मुझे कई बार उन लोगों ने धमकी दी है. आगे भी मुझ पर हमला करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: डॉक्टर ने पत्नी के अवैध संबंध को किया खारिज, आरोपों पर दी ये सफाई
इस वीडियो में विक्रम सिंह जो बता रहा है, वह डॉक्टर राजीव सिंह के द्वारा दिए गए खुद के और उनकी पत्नी के निर्दोष होने के बयानों पर भारी पड़ रहे हैं. जानकारी दें कि सोमवार को ही डॉ.राजीव ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने एक्सक्लूसिव बयान दिया था. उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद ठहराया था.
वहीं अब खुद पीड़ित ही अपने बयान में कह रहा है कि किसने उसपर गोली चलवायी है. ईटीवी भारत के हाथ लगे इस वीडियो में साफ तौर से देखा और सुना जा सकता है कि अस्पताल में गोली लगने के बाद इलाज करवा रहा विक्रम सिंह घटना को विस्तार से बता रहा है.
'मैं रोज की तरह सुबह छह बजे अपने घर से जिम के लिए निकला था. तभी लोहा सिंह गली के पास घात लगाए दो युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमे चार गोलियां लगी. घायल होने के बाद भी मैंने आसपास के लोगों से मदद मांगी. आसपास के लोगों से मदद ना मिलने के बाद अपनी स्कूटी स्टार्ट कर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा. मैं जानता हूं यह पूरी घटना डॉक्टर राजीव और उसकी पत्नी खुशबू करवा रही है. दो ढाई महीने पहले डॉ. राजीव और खुशबू ने मुझे मरवाने की धमकी दी थी. मेरे पास बहुत सारे पुख्ता सबूत भी हैं.'-विक्रम सिंह राजपूत, पीड़ित जिम ट्रेनर