बिहार

bihar

ETV Bharat / state

4 अगस्त को पटना आएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, की जा रही हैं यह तैयारियां - patna science college

4 अगस्त को उपराष्ट्रपति पटना में चार जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इसी को ध्यान में रखकर जिला अधिकारी और एसएसपी सुरक्षा का जायजा भी लगातार ले रहे हैं.

साइंस कॉलेज बनाया जा रहा है भव्य पंडाल

By

Published : Aug 1, 2019, 5:16 PM IST

पटना: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 4 अगस्त को पटना आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. ऐसे में तैयारियां जोरों पर हैं. उपराष्ट्रपति सुबह 11:10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 5:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसके लिए पटना के साइंस कॉलेज के खेल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, कार्यक्रम के 1 दिन पहले साइंस कॉलेज में एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. वहीं प्रशासन की ओर से प्रवेश के लिए कई एंट्री प्वाइंट्स बनाए जा रहे हैं. साइंस कॉलेज में प्रवेश के लिए दो-तीन गेट बनाए जा रहे हैं.

उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां जोरों पर

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत
सभी जगहों पर वाटरप्रूफ पंडाल और कैनोपी लगाया जा रहा है. उनके कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से 15 सेक्टर में बांटा गया है. वह एयरपोर्ट से आएंगे. इसके बाद रूट के कई बड़े भवनों पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर जिला अधिकारी और एसएसपी सुरक्षा का जायजा भी लगातार ले रहे हैं.

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
बता दें कि 4 अगस्त को उपराष्ट्रपति पटना में चार जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. वेंकैया नायडू यहां सचिवालय स्थित सिंचाई भवन के अधिवेशन भवन, पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग के मैदान, पटना विश्वविद्यालय स्थित लाइब्रेरी भवन और लोहियानगर स्थित सवेरा कैंसर और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details