बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समाज की कुरीतियों के खिलाफ संकल्प है मानव श्रृंखला- सुशील मोदी

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उसी प्रकार से बिहार सरकार जल जीवन हरियाली जैसे अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

vice cm sushil modi
सुशील मोदी

By

Published : Jan 19, 2020, 3:50 PM IST

पटना: ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की समाप्ति के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लिए गए संकल्प की चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बात की.

योजनाओं का दिया ब्योरा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में मौजूद 1 लाख से ज्यादा पोखर, पाइन और तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए 24 हजार 500 करोड़ खर्च करने का संकल्प लिया है. इसके अलावा बिहार सरकार की ओर से अगले 3 सालों में 8 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की योजना चलाई जा रही है. वहीं, सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नवादा, नालंदा और गया में गंगा जल को पेयजल के रूप में पहुंचाने का काम भी जल्द ही शुरू होगा.

देखें रिपोर्ट

'सरकार कर रही है जागरूक करने का काम'
सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, उसी प्रकार से बिहार सरकार जल जीवन हरियाली जैसे अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

वहीं, शाहिन बाग मामले पर बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जो भी इसका विरोध कर रहे हैं, उनको पता ही नहीं कि ये कानून क्या है. कुछ लोग बस अन्य लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. सुशील मोदी ने वामपंथियों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वामपंथी सिर्फ देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details