पटना: ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की समाप्ति के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लिए गए संकल्प की चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बात की.
योजनाओं का दिया ब्योरा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में मौजूद 1 लाख से ज्यादा पोखर, पाइन और तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए 24 हजार 500 करोड़ खर्च करने का संकल्प लिया है. इसके अलावा बिहार सरकार की ओर से अगले 3 सालों में 8 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की योजना चलाई जा रही है. वहीं, सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नवादा, नालंदा और गया में गंगा जल को पेयजल के रूप में पहुंचाने का काम भी जल्द ही शुरू होगा.