बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: मसौढ़ी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला - ETV Bharat news

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर के विवादित बयान (Ramcharitmanas Spreads Hatred) पर देश भर में नाराजगी जाहिर की जा रही है. उनके बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को मसौढ़ी में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका. पढ़ें पूरी खबर..

1
1

By

Published : Jan 16, 2023, 9:50 PM IST

पटना :रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के दिए बयान के विरोधमें मसौढ़ी में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला दहन (Effigy of education minister burnt) किया. बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से बर्खास्त करने की मांग की. चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द माफी मांगे नहीं तो पूरे देश भर में उग्र प्रदर्शन होगा. शिक्षा मंत्री के बयान को हिंदू विरोधी बयान बताया और उनके इस्तीफे की मांग की.


ये भी पढ़ें :Ramcharitmanas controversy: इनकम टैक्स चौराहा पर शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, मांगा इस्तीफा

पूरे विश्व में एक नया अध्यात्म मार्ग देती है:विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिमन्यु पटेल ने कहा है कि राम चरित्र मानस सनातन धर्म सनातन संस्कृति को पूरे विश्व में एक नया अध्यात्म मार्ग देती है. ऐसे में रामचरितमानस के एक-एक चौपाई को जब तक पूरा नहीं पढ़ा जाएगा. तब तक इसका अर्थ कोई नहीं समझ सकता है. वहीं सूबे का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को भद्दी सोच विचार वाले शख्स की संज्ञा दी है.

"रामायण पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षा मंत्री को सरकार तुरंत ही बर्खास्त करें. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री को चाहिए कि वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद इसका जवाब कड़े रूप में देगी. राम चरित्र मानस इस देश का स्वाभिमान है. प्रभु श्री राम हम लोगों के आराध्य हैं."-अभिमन्यु पटेल, जिला मंत्री, विश्वहिंदू परिषद

भावनाओं को ठेस पहुंची:विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अभिमन्यु पटेल ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर दो दिनों के अंदर अपने बयान को वापस ले अथवा शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दें. नहीं तो हिंदू धर्म के सभी समाज के लोग एकजुट होकर पूरे प्रदेश में शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेंगे. शिक्षा मंत्री के बयान से भावनाओं को ठेस पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details