बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'घरेलू नौकर या नौकरानी रखने के पहले सत्यापन अनिवार्य', पुलिस मुख्यालय का निर्देश - Patna News

बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब पूरे बिहार में नौकर और नौकरानी रखने से पहले सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा, क्योंकि कई मामलों में घर के नौकर ही अपने मालिकों की हत्या कर देते हैं. इसके साथ ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. इन सारे कारनामों को देखते हुए एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ADG  जितेंद्र सिंह गंगवार ने दिया निर्देश
ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने दिया निर्देश

By

Published : Feb 13, 2023, 12:19 PM IST

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार

भोजपुर:बिहार के आरा में प्रोफेसर दंपत्ति हत्याकांड के बाद पुलिस मुख्यालय ने नया निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के मुताबिक घरेलू नौकरों या नौकरानी का काम पर रखने से पहले सत्यापन करवाना जरूरी होगा. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवारने दी है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक यह फैसला हाल में भोजपुर में घटी प्रोफेसर दंपत्ति हत्याकांड के बाद ली गई है. एडीजी गंगवार ने बताया कि यह निर्देश पहले भी सभी जिलों में जारी की गई थी लेकिन इस बात का अनुपालन नहीं हो रहा था. एडीजी ने लोगों से अपील है कि सभी लोग इस निर्देश का पालन करें ताकि घरों में काम करने वाले नौकरों और नौकरानी की पहचान जरूरत पड़ने पर सहजता से की जा सकें.

ये भी पढ़ें- Bhojpur News: आरा में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने की छापेमारी, गिरफ्तार आतंकी नौशाद अली का खंगाला कनेक्शन


नौकर रखने से पहले कराए सत्यापित:बिहार में इन दिनों ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं. जिसमें नौकरों के द्वारा ही अपने मालिक की हत्या की जा रही है. उसके बाद नौकर घर में आसानी से लूटपाट करने के बाद फरार हो जाता है. इन सारी मामलों में ज्यादातर ऐसी घटनाएं दिखने के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि घरों में नौकर रखने से पहले नजदीकी थाना में जानकारी दें और उसका सत्यापन जरुर कराएं. ताकि जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जा सके.

पहले भी हुई ऐसी घटना:बीते 2 फरवरी को औरंगाबाद में मकान मालिक को लाखों का चूना लगाकर नौकर फरार हो गया. उसके भागने के बाद मालिक ने औरंगाबाद नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. मकान मालिक की पहचान कथरुआ निवासी पंचम कुमार के रूप में की गई है. उसने बताया कि अपने पॉल्ट्री फार्म पर गांव के ही पिंटू कुमार को देखरेख के लिए नौकरी पर रखा था. पूरे दो साल से काम करते हुए पिंटू ने उस पर अपना विश्वास जमा लिया. इसके बाद उसने पॉल्ट्री फार्म का हिसाब-किताब भी देखने लगा.

आरा से युवक को दिल्ली लेकर गई पुलिस: एक और मामले में दिल्ली पुलिस ने आरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. क्योंकि उस युवक ने अपने मालिक से एक थप्पड़ खाया था. उसी गुस्से में उसने अपने मालिक से थप्पड़ का बदला लेने के लिए डेयरी कारोबारी को हथौड़ी से कूच-कूचकर मार डाला था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी संजय राय को आरा से गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि डेयरी कारोबारी को भनक लगी थी कि उसका नौकर डेयरी की आड़ में गांजे का व्यवसाय करता है. जिसके बाद उसे रोकने के लिए डांटा और उसे एक थप्पड़ मार दिया था.

"अब पूरे बिहार में नौकरों और नौकरानियों को नौकरी देने से पहले सत्यापन करने की हिदायत दी गई है. वैसे पहले भी इस तरह के नियम बनाए गए हैं. जबकि इस नियम को लोग मानते नहीं थे". जितेंद्र सिंह गंगवार, ADG पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराबकांड : तीन मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details