पटना: बिहार में शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment in Bihar) की प्रक्रिया चल रही है. पटना जिले के अंतर्गत छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन 14 जुलाई से होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार नियोजन इकाई, नगर परिषद मसौढ़ी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, सत्यापन 14 जुलाई को होगा. इसके लिए राजकीय बालक उच्च मध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, पटना का स्थल तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी बोले- जल्द शुरू होगी 7 वें चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
शिक्षक नियोजन के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन: इसी प्रकार नियोजन इकाई, नगर पंचायत फतुहा तथा नगर पंचायत खुसरूपुर के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, सत्यापन 15 जुलाई को होगा. यहां के अभ्यर्थियों के लिए भी राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, पटना तय किया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नियोजन इकाई पटना नगर निगम, नगर परिषद मोकामा, नगर परिषद बाढ़, नगर परिषद दानापुर, नगर परिषद खगौल, नगर परिषद फुलवारी शरीफ व नगर पंचायत बख्तियारपुर तथा नगर पंचायत मनेर के अभ्यर्थियों की मेधा सूची अभी तैयार नहीं हुई है.