पटना. जेडीयू राज्य परिषद की बैठक के बाद बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. जदयू नेता जहां भाजपा पर पूरी तरह हमलावर हैं तो वहीं भाजपा ने भी जदयू नेताओं पर तीखा हमला बोला है.
JDU को बीजेपी का जवाब, 'दोस्त और दुश्मन' को नहीं पहचानते तो ये गलती आपकी
बोगो सिंह और जय कुमार सिंह ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि भाजपा और जदयू के बीच जमीनी स्तर पर कोई गठबंधन नहीं था. वहीं, बीजेपी ने भी जदयू के इस बयान पर पलटवार किया है.
जनता दल यूनाइटेड विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का समीक्षा कर रही है. राज्य परिषद की बैठक में कई नेताओं ने आवाज उठाए और कहा कि भाजपा के लोगों ने हमें समर्थन नहीं दिया. बोगो सिंह और जय कुमार सिंह ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि भाजपा और जदयू के बीच जमीनी स्तर पर कोई गठबंधन नहीं था.
क्या कहते हैं बीजेपी के प्रवक्ता नवल किशोर यादव
बीजेपी के प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि जय कुमार सिंह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हारने वाला और मरने वाला, मौत और हार का कारण दूसरे को बताता है, जबकि अपनी नाकामियों के चलते जदयू के नेता चुनाव हारे हैं. कार्यकर्ताओं को संभालने में वह सफल नहीं रहे.