बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: वेंकटेश और सुनील जोशी ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात, खेल और खिलाड़ियों को निखारने पर हुई चर्चा - वेंकटेश और सुनील जोशी ने तेजस्वी से मुलाकात की

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेंश प्रसाद और स्पिनर सुनील जोशी ने आज तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने ट्विट कर यह जानकारी दी. बिहार में स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर एवं जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने व प्रशिक्षित करने इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया गया.

वेंकटेश और सुनील जोशी ने तेजस्वी से मुलाकात की.
वेंकटेश और सुनील जोशी ने तेजस्वी से मुलाकात की.

By

Published : Jul 21, 2023, 11:00 PM IST

पटनाः पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेंश प्रसाद और सुनील जोशी ने आज शुक्रवार की शाम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव के आवास पर यह मुलाकात हुई. तेजस्वी यादव ने ट्विट कर यह जानकारी दी. तेजस्वी ने बताया कि बिहार में स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर एवं जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने व प्रशिक्षित करने इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बता दें कि तेजस्वी यादव भी क्रिकेटर रह चुके हैं.

तेजस्वी से बात करते वेंकटेश प्रसाद,

इसे भी पढ़ेंः MS Dhoni bike collection: सामने आया धोनी के बाइक्स का कलेक्शन, वेंकटेश प्रसाद ने वीडियो शेयर कर कहा- माही के जुनून को देख अभिभूत हूं

श्री हरमंदिर में लिया था आशीर्वादः पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी बुधवार की देर रात पटना के तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे. वहां उन्होंने गुरु के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया था और लंगर भी खाया था. तख्त श्री हरमंदिर साहब प्रबंधन कमेटी ने वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी को सिरोपा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया था. इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों ने गुरु के दरबार में जाकर आशीर्वाद ग्रहण किया. दोनों खिलाड़ियों ने कहा था कि वह पहली बार यहां पहुंचे हैं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा है.

तेजस्वी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

धोनी के घर गये थे वेंकटेश और जोशीः पटना आने से पहले वेंकटेश प्रसाद और पूर्व स्पिनर सुनील जोशी रांची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर पर गये थे. इस दौरान उन्होंने धोनी का गैराज भी देखा था. इसे देखकर हैरान रह गए थे. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रसाद और जोशी को धोनी के गैराज में बाइक का विशाल संग्रह देखकर हैरान रह जाते हैं. इस वीडियो में प्रसाद कहते हैं कि यह एक बाइक शोरूम भी हो सकता है.

वेंकटेश और सुनील जोशी का स्वागत करते तेजस्वी यादव.

धोनी के बाइक कलेक्शन की तारीफ की थीः बाद में ट्विटर पर धोनी को टैग करते हुए, प्रसाद ने लिखा था, "मैंने किसी व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है. महेंद्र सिंह धोनी का यह गजब का कलेक्शन है. यह उनकी बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है. उस व्यक्ति और उसके जुनून से मैं अभिभूत हूं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details