बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार लागू हुआ ऑड ईवन फॉर्मूला, ऐसे चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा

बिहार में आम लोगों को आने-जाने में आ रही मुसीबतों को देखते हुए पहली बार ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया है. अब इसी तर्ज पर ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा.

बिहार में लागू ऑड ईवन
बिहार में लागू ऑड ईवन

By

Published : May 19, 2020, 8:01 PM IST

पटना: लाॅकडाउन 4 के दौरान मिली छूट में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार में ऑड-ईवन की तर्ज पर ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे. आम लोगों की परेशानी कम करने को लेकर परिवहन विभाग ने ऑड-ईवन फार्मूला लागू किया है.

परिवहन विभाग ने ऑटो एवं ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. इस बाबत, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी, एसएसपी और एसपी को सशर्त नियमों के आधार पर इसे लागू करने की अनुमति दी है.

ऐसे दौड़ेंगे सड़कों पर वाहन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन जिला के अंदर ऑड (विषम अंक) और ईवन (सम अंक) रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर किया जायेगा. उसके साथ ही दिन का निर्धारण भी किया गया है. सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑड नंबर के वाहन चलेंगे. वहीं, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को ईवन नंबर के वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details