बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के सभी चौराहों पर गाड़ियों को किया जा रहा है सैनिटाइज - vehicle senetaiz

कोरोना के संभावित खतरों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही थी. जिसके बाद गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बिहार पुलिस के सहयोग से चौराहों पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 22, 2020, 5:39 PM IST

पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि जारी है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजर के तहत से बिहार के सरकारी कार्यालय 20 अप्रैल से खोले जा रहे हैं. जिसके बाद राजधानी पटना की सड़कों पर गाड़ियों की चहल-पहल ज्यादा देखने को मिल रहा है. गेल इंडिया की तरफ से सभी गाड़ियों को पटना के सभी चौक-चौराहों पर सेनेटाइज किया जा रहा है.

केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी के तहत बिहार सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को खुलने का आदेश दिया. जिसके बाद से राजधानी पटना की सड़कों पर सामान्य दिनों की तरह ही ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. साथ ही गाड़ियों की चहल-पहल भी बढ़ गई है. इसके बाद कोरोना के संभावित खतरों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही थी. जिसके बाद गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बिहार पुलिस के सहयोग से चौराहों पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कर रही है सेनेटाइजेशन
गेल इंडिया के कर्मचारी ने बताया कि हर दूसरे दिन सभी चौराहों पर गाड़ियों को सैनिटाइज करने का निर्देश मिला है. जिसके तहत राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ पर गाड़ियों का सैनिटाइज करते समय ट्रैफिक जाम हो गया. जिससे आम आदमी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि पटना के सभी चौराहों पर सरकार के सहयोग से गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टू व्हीलर सभी बड़े वाहनों को सेनीटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details