पटना सिटी:जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र से पिकअप वाहन चोरी कर भाग रहे 4 चोरों को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मालसलामी थानातंर्गत रिकावगंज मोहल्ले में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे स्थानीय राजेश कुमार अपना पिकअप वाहन बीआर 3 जीए-7345 घर के पास लगाकर बैठे थे. तभी मास्टर की से चोरों ने गाड़ी चुरा ली.
पटना सिटी: पुलिस ने 4 वाहन चोरों को रंगे हाथ दबोचा, कई महीनों से थी तलाश - पटना में वाहन चोरी की घटनाएं
पुलिस ने वाहन में लगे जीपीएस की मदद से चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने इस गिरोह को पकड़कर राहत की सांस ली है.
कुछ देर बाद जब वाहन मालिक को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पटना मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने एक टीम बनाई और चोरी की वाहन लेकर भाग रहे चोरों का पीछा करने के लिए कहा. पुलिस ने जीपीएस के माध्यम से चोरों का पीछा किया.
जीपीएस के माध्यम से हुई धर-पकड़
पुलिस ने बताया कि चोर पहले शेखपुरा पहुंचे और पुलिस को देखकर जमुई की ओर मुड़ गए. वाहन को जमुई के इलाके में देख मालसलामी थाने की पुलिस ने जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद रात में गश्ती कर रही पुलिस टीम के दो सदस्यों को मसौढ़ी चौक के पास लगाया. जैसे ही चोर वाहन लेकर मसौढ़ी चौक पहुंचे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ पंकज कुमार यादव, राजन कुमार, छोटू कुमार, उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.