बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन को प्रभावी बनाने को लेकर प्रशासन सख्त, गाड़ियों को किया जा रहा है जब्त - Vehicle seized in lock down

सोमवार को लॉक डाउन की धज्जियां उड़ते देख बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए बल प्रयोग की अनुमति दी है. इसके बाद सड़कों पर चल रही गाड़ियों को पुलिस जब्त कर गांधी मैदान में जमा कर रही है.

patna
patna

By

Published : Mar 23, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 6:27 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए अब पुलिस बल का प्रयोग किया जाएगा. ऐसे में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस सड़कों पर चौकस नजर आ रही है. सड़कों पर चल रही गाड़ियों को पुलिस जब्त कर गांधी मैदान में जमा कर रही है. गांधी मैदान के गेट नंबर 8 से जब्त की जा रही गाड़ियों की एंट्री हो रही है और उन्हें गांधी मैदान में जमा किया जा रहा है.

वाहन चालकों से बता करते ईटीवी भारत के संवाददाता

'लॉक डाउन के बारे में नहीं थी जानकारी'
गांधी मैदान गेट नंबर आठ के पास काफी संख्या में लोग नजर आए, जो अपनी गाड़ियों की निगरानी कर रहे थे. आरा से आए हुए एक युवक ने बताया कि उसे मात्र रविवार के दिन के कर्फ्यू की खबर थी और उसे लॉक डाउन के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. उसने बताया कि पटना में उसे हड़ताली मोड़ पर रोक लिया गया, तब उसे पता चला कि लॉक डाउन है.

वहीं, एक युवक ने बताया कि उसे भी लॉक डाउन के बारे में जानकारी नहीं थी और उसके ऑटो को जब्त कर लिया गया है. इस कारण उन्हें परेशानी हो रही है. एक और युवक ने बताया कि वो अपने निजी वाहन से पेशेंट को लेकर पीएमसीएच पहुंचा था और पीएमसीएच में उसे ड्रॉप करने के बाद जब वह घर लौट रहा था. इस दौरान कारगिल चौक पर पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और जब कर गांधी मैदान में लगा दिया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी का सिर्फ चालान काट कर दिए दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

बिहार में 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन
बता दें कि बिहार में 31 मार्च तक के लिए सरकार ने लॉक डाउन लगा दिया है और सोमवार की सुबह पटना की सड़कों पर लॉक डाउन की सरेआम धज्जियां उड़ रही थी. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती अपनाई और सड़क पर चल रही गाड़ियों को जब्त करना शुरू कर दिया. जिसके बाद लॉक डाउन का असर पटना में धीरे-धीरे होना शुरू हो गया.

Last Updated : Mar 23, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details