पटना(मसौढी): आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव होना है. ऐसे में मसौढ़ी में निर्वाचन प्रशासन की तैयारियां जोरो पर चल रही है. वहीं छोटे-बड़े वाहनों की धरपकड़ भी जारी है. मतदानकर्मियों को बूथ तक जाने के लिए वाहनों की धरपकड़ की जा रही है, हालांकि कई बड़े वाहनो को लोग अपनी स्वेच्छा से जमा करवा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की धरपकड़ जारी है. अनुमंडल के सभी प्रखंडों में वाहन कोषांग बनाये गये हैं. जहां वाहनों को जब्त कर लॉग बुक बनाया जा रहा है. धनरूआ प्रखंड में अब तक दो सौ वाहन जब्त किये गये हैं. जबकी मसौढ़ी में डेढ़ सौ वाहनों को जब्त किये गये हैं.