बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी महासमर 2020: मसौढ़ी में चुनाव को लेकर वाहनों की धरपकड़ शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की धड़पकड़ जारी है .अनुमंडल के सभी प्रखंडों में वाहन कोषांग बनाये गये हैं. जहां वाहनों को जब्त कर लॉग बुक बनाया जा रहा है.

bihar
चुनाव को लेकर वाहन जब्ती

By

Published : Oct 25, 2020, 2:30 PM IST

पटना(मसौढी): आगामी 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव होना है. ऐसे में मसौढ़ी में निर्वाचन प्रशासन की तैयारियां जोरो पर चल रही है. वहीं छोटे-बड़े वाहनों की धरपकड़ भी जारी है. मतदानकर्मियों को बूथ तक जाने के लिए वाहनों की धरपकड़ की जा रही है, हालांकि कई बड़े वाहनो को लोग अपनी स्वेच्छा से जमा करवा रहे हैं.

चुनाव को लेकर वाहन जब्ती

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की धरपकड़ जारी है. अनुमंडल के सभी प्रखंडों में वाहन कोषांग बनाये गये हैं. जहां वाहनों को जब्त कर लॉग बुक बनाया जा रहा है. धनरूआ प्रखंड में अब तक दो सौ वाहन जब्त किये गये हैं. जबकी मसौढ़ी में डेढ़ सौ वाहनों को जब्त किये गये हैं.

मसौढ़ी विधानसभा में 511 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां मतदानकर्मचारियों को मतदान केंद्र तक जाने के लिए छोटे बड़े वाहनों को प्रयोग में लाने के लिए वाहनों का धरपकड़ किया जा रहा है. जिससे सड़कें वीरान लग रहीं हैं. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा रहा है.

हालांकि इस धरपकड़ से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि पटना या गया जाने के लिए यात्री वाहन नहीं मिल रहा है. वहीं इस लॉकडाउन में ट्रेनें भी कम चल रहीं हैं.मतदान कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक जाने और सुरक्षाकर्मियों को बूथ तक जाने को लेकर वाहन जब्त हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details