पटना:राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर से सघन वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत हो गई है. नए परिवहन एक्ट के बारे में 1 सप्ताह तक जागरूकता फैलाने के बाद फिर से यह अभियान शुरू कर दिया गया है.
सोमवार को म्यूजियम के सामने बेली रोड पर डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई बाइक चालकों के चालान कटे. ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने एक कार सवार की सीट बेल्ट और अन्य कागजात नहीं होने की वजह से 17,000 रुपये का चालान काटा.
वाहन चेक करते पुलिस अधिकारी नगर सेवा बस सर्विसेज की भी चेकिंग
राजधानी के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस चेकिंग के लिए मौजूद है. बाइक सवारों के डबल हेलमेट और कार चालकों की सीट बेल्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बार नगर सेवा बस सर्विसेज की चेकिंग भी हो रही है. कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि इस बार सभी वाहन चेकिंग स्पॉट पर एक डीटीओ के अधिकारी भी रहेंगे, लेकिन म्यूजियम के सामने चेकिंग के दौरान कोई भी डीटीओ का अधिकारी मौजूद नहीं था.
फिर शुरू हुआ वाहन चेकिंग अभियान ओवरलोड बसों पर जुर्माना नहीं लगा पा रही पुलिस
बेली रोड पर नगर बस सेवा की कई ओवरलोड बसें गुजरीं. जिसे पुलिस वालों ने रुकवाया और सभी के कागजात जांच किए. पुलिस वालों ने बताया कि ओवरलोड पर जुर्माना करने का अधिकार मात्र डीटीओ के अधिकारी के पास है. इस वजह से वो ओवरलोड बसों पर जुर्माना नहीं लगा पा रहे हैं.