पटना:बिहार की राजधानी पटना में 26 जनवरी (Republic Day 2022) को लेकर अलर्ट का असर देखने को मिल रहा है. गणतंत्र दिवस के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा में चुक न हो इसे लेकर पटना पुलिस की टीम के द्वारा पटना के मुख्य मार्गो पर सघन जांच अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलायी जी रही है. इसी कड़ी में एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पटना के बेली रोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलायी गई.
गणतंत्र दिवस से पहले चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बेली रोड से गुजरने वाले हर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई. इस दौरान पुलिस की टीम ने एक शराबी को भी धर दबोचा. शराबी नशे में टल्ली होकर बिसलरी की बोतल में शराब लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था. पटना के बेली रोड चिड़ियाखाना के नजदीक मौजूद एसपी काम्या मिश्रा खुद एक-एक कर संदिग्ध वाहनों को जांच करती नजर आई. मौके पर मौजूद एएसपी सचिवालय संदिग्ध वाहनों को चलाने वाहन वाले चालकों से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें:सीतामढ़ी: शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान तेज, वाहन चालक और लोगों में हड़कंप
'26 जनवरी से पहले अपराधी तत्व शराब तस्करों और अन्य अपराधिक गतिविधियों को लेकर यह जांच अभियान चलायी जा रही है, जो लगातार जारी रहेगा. हालांकि इस जांच अभियान के दौरान एक शराबी को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'-काम्या मिश्रा, सचिवालय एएसपी