बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में रविवार से फिर से शुरू हो रहा है वाहन चेकिंग अभियान, बनाए गये 65 चेकिंग प्वाइंट्स - Motor Vehicles Act 2019

शहर में चलाए जा रहे ऑटो और सिटी बसों पर जिला प्रशासन की खास नजर रहेगी. चेकिंग के दौरान जब्त किए गए वाहनों को पटना के गांधी मैदान में रखा जाएगा. वाहन चेकिंग के लिए 65 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाया गया है.

वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Sep 21, 2019, 4:05 PM IST

पटना:राजधानी में 22 सितंबर यानी रविवार से फिर से वाहन जांच अभियान की शुरुआत होगी. जिले में कुल 65 जगह चेकिंग प्वॉइंट्स बनाये गये हैं. एक सितंबर से मोटर वाहन अधिनियम 2019 लागू हो जाने के बाद जुर्माने की धनराशि में दोगुना से दस गुना तक वृद्धि हो गई है. विशेष अभियान में स्पीडिंग-रेसिंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर भी प्रशासन की नजर है.

नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर 1 सितंबर से पटना में वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान कानून तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला गया था. इसके बाद लोगों ने शिकायत की थी कि बिना समय दिए प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाया.

22 सितंबर से वाहन जांच अभियान की शुरुआत

कल से वाहन चेकिंग अभियान शुरू
शिकायत के बाद पटना जिला प्रशासन और मंडलीय आयुक्त ने लोगों को वाहन के कागजात को दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया था. इसके साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों की सुविधा के लिए इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए काउंटर खोले गये थे. कल से एक बार फिर जिला प्रशासन वाहन चेकिंग अभियान चलाएगा.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

जब्त किये गये वाहनों को गांधी मैदान में रखा जाएगा
शहर में चलाए जा रहे ऑटो और सिटी बसों पर जिला प्रशासन की खास नजर रहेगी. चेकिंग के दौरान जब्त किए गए वाहनों को पटना के गांधी मैदान में रखा जाएगा. वाहन चेकिंग के लिए 65 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाया गया है. पुलिस को 60 पीओएस मशीन भी उपलब्ध करा दी गई है जिससे वह चालान ऑनलाइन काटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details