पटना: जिले के मसौढ़ी क्षेत्र में बीते शुक्रवार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत करीब 50 से भी ज्यादा वाहन मालिकों से करीब 50 हजार जुर्माना वसूला गया.
पटना: मसौढ़ी में चला वाहन चेकिंग अभियान, 50 हजार से अधिक वसूला गया जुर्माना - Vehicle checking campaign in Patna
मसौढ़ी में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस आगामी 5 दिनों तक वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी.
पांच दिनों तक जारी रहेगा चेकिंग अभियान
वाहन जांच के दौरान मसौढ़ी थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस खुद मसौढ़ी सड़कों पर मौजूद रहे. बता दें कि इन दिनों मसौढ़ी में वाहन चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई हैं. आये दिन कही ना कही चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटना पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया.
वहीं, इस बाबत मसौढ़ी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने बताया कि आज वाहन जांच के दौरान करीब 50 से अधिक वाहनों चालकों से 50 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि यह वाहन चेकिंग अभियान प्रदेश में अगले ये विशेष अभियान अभी 5 दिनों तक जारी रहेगा.