पटनाः वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट जांच के साथ राज्यभर में शनिवार को विशेष अभियान के तहत स्कूल बसों की जांच की गई. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों और मानक के अनुसार स्कूल बसों का परिचालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 525 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 6.85 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया.
हेलमेट-सीट बेल्ट जांच अभियान
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्कूल बस का रजिस्ट्रेशन नंबर, फिटनेस, परमिट, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, जीपीएस, फर्स्ट ऐड बॉक्स, इमरजेंसी गेट, बस के बाहर बॉडी पर सीट की क्षमता नहीं लिखे होने, अग्निशमन यंत्र आदि नहीं होने पर संबंधित स्कूलों को नोटिस दी गई. सभी कमियों को पूरा करने के बाद ही स्कूल बस का परिचालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नोटिस के बाद भी बसों में सभी प्रकार के उपकरणों और अन्य व्यवस्थाएं नहीं की गई तो सम्बन्धित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी. ये अभियान विभिन्न जिलों में डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई की तरफ से चलाया गया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को चरणवार अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.