पटना: बिक्रम गोराखरी के रहनेवाले राहुल नाम के व्यक्ति की आल्टो कार खगौल डीएवी के पास छीन ली गई. साथ ही गाड़ी में रखे एक लाख कैश और 75 हजार के गहने भी अपने साथ ले गये.
युवक से लूटपाट
बताया जा रहा है किलूटपाटके दौरान गाड़ी में बैठे सभी लोगों को नकाबपोश बदमाशों ने अमानवीय तरीके से उतारकर गाड़ी छीन ली. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में एक लाख कैश और 75 हजार के गहने थे. वह भी बदमाश ले गए. सभी इंगेजमेंट समारोह में शामिल होने खगौल डीएवी के पास जा रहे थे. तभी खगौल रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया.