पटना: राजधानी पटना की मंडियों (Patna Mandis) में सब्जी (Vegetable), फल (Fruit) और अनाज के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं कि आज बुधवार 15 फरवरी को पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव (Vegetables Ration Fruits Price In Patna) क्या हैं.
पढ़ें-Bihar Vegetable Price Today: सब्जी की कीमत में मामूली बदलाव, प्याज 35 रुपये किलो, फलों के दाम हुए कम
सब्जियों की कीमत (प्रति किलो): बुधवार को अगर आप मार्केट जा रहे हैं तो पहले जान लें कि बाजार में सब्जी से लेकर मसालों का क्या भाव चल रहा है. सबसे पहले सब्जियों की बात करते हैं. आलू 20 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये प्रतिपिस, धनिया पत्ता 120 रुपये किलो, नेनुआ 50 रुपये किलो, बोरा 60 रुपये किलो, बंधा गोभी 20 रुपये किलो, फूल गोभी 20 रुपये किलो, कच्चा केला 20 रुपये किलो, कटहल 50 रुपये प्रति किलो, करेला 50 रुपये किलो, कुन्दरी 30 रुपये किलो, मटरछीमी 40 रुपये किलो, खर्रो और सत्पुतिया 50 रुपये किलो, चठैल 60 रुपये किलो, कान्दा 40 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, खीरा 40 रुपये किलो, लाल साग 20 रुपये किलो, नींबू 05 रुपये (प्रति पीस).
फलों के आज के दाम: अब जानिए फलों के आज के बाजार भाव. अनार 150 रुपये किलो, सेब 120 रुपये किलो, शरीफा 100 रुपये किलो, सपाटू 100 रुपये किलो, केला 60 दर्जन, मौसमी 100 रुपये किलो, अनानस 100 रुपये किलो, पपीता 50 रुपये किलो, गाजर 30 रुपये किलो, नाशपती 80 रुपये किलो, संतरा 100 रुपये किलो, नारियल 50 रुपये (प्रति पीस), ईख 20 रुपये (प्रति पीस), अमरुद 50 रुपये किलो.
अनाज का रेट:राशन का सामान लाने से पहले जान लें कीमत. चावल 30-90 रुपये किलो, आटा 35 रुपये किलो, गेहूं 30 रुपये किलो, काजू 1200 रुपये किलो, मिर्च 200 रुपये किलो, मसूर दाल 90 रुपये किलो, मूंग दाल 140 रुपये किलो, चना दाल 120 रुपये किलो, चीनी 44 रुपये किलो, सरसों तेल 200रुपये/लीटर, रिफाइंड 140 रुपये/लीटर, चना 60 रुपये किलो, शुद्ध घी 800 रुपये किलो, हल्दी 200 रुपये किलो, धनिया 150 रुपये किलो.