पटना: राजधानी पटना की मंडियों (Patna Mandis) में सब्जी (Vegetable), फल (Fruit) और अनाज के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं कि आज सोमवार 30 जनवरी को पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव (Vegetables Ration Fruits Price In Patna) क्या हैं.
पढ़ें-Bihar Vegetable Price Today: बिहार में सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें ताजा रेट
सब्जियों की कीमत (प्रति किलो): रविवार को अगर आप मार्केट जा रहे हैं तो पहले जान लें कि बाजार में सब्जी से लेकर मसालों का क्या भाव चल रहा है. सबसे पहले सब्जियों की बात करते हैं. आलू 20 रुपये किलो, प्याज 35 रुपये किलो, धनिया पत्ता 150 रुपये किलो, भिंडी 200 रुपये किलो, नेनुआ 50 रुपये किलो, बोरा 60 रुपये किलो, परवल 240 रुपये किलो, बंधा गोभी 20 रुपये किलो, फूल गोभी 20 रुपये किलो, कच्चा केला 20 रुपये किलो, करेला 50 रुपये किलो, कुन्दरी 30 रुपये किलो, मटरछीमी 40 रुपये किलो, खर्रो और सत्पुतिया 50 रुपये किलो, चठैल 60 रुपये किलो, कान्दा 40 रुपये किलो, टमाटर 30 रुपये किलो, खीरा 40 रुपये किलो, लाल साग 20 रुपये किलो, नींबू 05 रुपये (प्रति पीस).