पटना: लॉकडाउन के दौरान राजधानी पटना के बड़े सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि दीघा और राजेंद्रनगर नगर में बड़ी सब्जी मंडियों को बंद करवा दिया गया. बड़ी सब्जी मंडी के बंद होने का असर सब्जियों के दाम पर दिखने लगा है. ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई हैं. 20 रुपये किलो बिकने वाला आलू रविवार को थोक मंडी में 25 रुपये बिका. वहीं लोकल मंडी में उसकी कीमत 30 रुपये प्रति किलो रही.
पटना की बड़ी सब्जी मंडियों के बंद होने से बढ़े सब्जी के दाम, लोग परेशान - Lockdown
हरी सब्जियों की कीमतों में तो और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली. लोगों का भी मानना है कि बड़ी सब्जी मंडियों के बंद होने के कारण ही सब्जियां महंगी हुई हैं.
निश्चित तौर पर बड़ी सब्जी मंडी बंद होने के कारण खुदरा विक्रेता परेशानी झेल रहे हैं. उनका साफ उनका कहना है कि सामान की खरीद महंगे दामों पर हो रही है तो ज्यादा दाम लेकर बेचना हमारी मजबूरी है. वहीं हरी सब्जियों की कीमतों में तो और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली. लोगों का भी मानना है कि बड़ी सब्जी मंडियों के बंद होने के कारण ही सब्जियां महंगी हुई हैं.
सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे
प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि सामानों की कीमतें नियंत्रित हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बड़ी सब्जी मंडी के बंद होने के बाद कहीं न कहीं सब्जी के दाम में लगातार उछाल देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा आलू और प्याज की कीमतें बढ़ती चली जा रही है. अब देखना होगा कि प्रशासन किस तरह से इसे नियंत्रित करता है.