पटना:होली में अब महज एक ही दिन शेष है. प्रत्येक वर्ष होली में बाजारों में काफी रौनक देखने को मिलती थी. बाजारों में भीड़-भाड़ तो आम बात थी. इस वर्ष की बात करें तो बाजारों में भीड़ इतनी अधिक नहीं है. हालांकि, सब्जी बाजार में थोड़ी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में जब ईटीवी भारत की टीम पटना के सब्जी बाजारों लिया जायजा.
ये भी पढ़ें...होलिका दहन आज, एक क्लिक में जानें पूजन की विधि और मुहूर्त
लोगों को सता रहा है कोरोना का डर
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि मार्केट बड़ा मंदा है. लोग तो काफी अधिक देखने को मिल रहे हैं. लोग आते हैं और भाव कर पूछते हैं और बिना सब्जी लिए ही चले जाते हैं. वहीं, एक कटहल विक्रेता ने बताया कि होली में लोग कटहल खाना काफी पसंद करते थे लेकिन इस वर्ष कटहल बिल्कुल नहीं बिक रहा. होली में कटहल सौ रुपए किलो बिकता था. आज के समय में ₹50 किलो बिक रहा है लेकिन फिर भी लोग नहीं खरीद रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं और कोरोना का डर भी सता रहा है. इसलिए लोग सब्जी नाम मात्र का खरीद रहे हैं.