पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से कोरोना पैर पसार चुका है. जिस कारण ज्यादा संख्या में लोग कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. लेकिन आश्चर्य की यह बात है कि प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी बाजारों में लोगों की भीड़ जुट रही है.
यह भी पढ़ें- स्कूल फीस, बिजली और पानी का बिल हो माफ, कोरोना काल में त्रस्त है जनता -अजीत शर्मा
होगी कार्रवाई
बता दें कि दुल्हिन बाजार प्रशासन वाहन में स्पीकर लगा कर लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का अपील कर रही है. साथ ही निर्धारित समय से पहले अपनी दुकानों को बंद करने के बारे में भी बताया जा रहा है. वहीं चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर नियमों के उल्लंघन करते पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
कई लोग आए पॉजिटिव
दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य प्रबन्धक मनीष कुमार ने बताया कि प्रतिदिन कोरोना जांच रिपोर्ट लोगों के बीच भय पैदा कर रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार तक कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद लगभग 189 लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की रिपोर्ट आई है. फिर भी बेवजह बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. प्रबन्धक ने बताया कि लोगों में जागरुकता की कमी है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है.
दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय 'जिला प्रशासन के नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए माइकिंग कर जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित बेवजह बाजार, चौक-चौराहों पर नही रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है.'-अरविंद कुमार पांडेय, अपर थानाध्यक्ष, दुल्हिन बाजार थाना