पटना: फुलवारीषरीफ खलीलपुरा में जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि सब्जी विक्रेता सलाउद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी गई. गोली कल्लू के जब्डे़ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अनीसाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:अपराधियों ने भागलपुर RJD जिलाध्यक्ष के भाई को मारी गोली
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान घटनास्थल पर पहुंच गए. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए हैं. हालांकि घटना के बाद आरोपी एजाज मौके से फरार हो गया है. पुलिस एजाज के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'
जुआ को लेकर आए दिन होता है विवाद
बता दें कि जुआ को लेकर आए दिन विवाद होते रहता है. फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि-
गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है. यह गोली किस खेल में लगी है इसकी जांच चल रही है.-मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी