बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मीठापुर में 10 मई तक नहीं खुलेंगी सब्जी की दुकानें, सर्वसम्मति से दुकानदारों ने लिया निर्णय

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि पटना में ही हो रही है, मीठापुर में थोक सब्जी विक्रेताओं ने यह सर्वसम्मति से 10 मई तक सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है.

patna
सब्जी मंडी थोक विक्रेताओं ने किया बन्द

By

Published : May 2, 2021, 7:52 PM IST

पटना: राजधानी में लगातारकोरोना मरीजों की संख्याबढ़ रही है. फिर भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सब्जी मंडी में ही भीड़ दिख रही है. लिहाजा मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने निर्णय लिया है कि 10 मई तक वो अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे.

ये भी पढ़ें...दूसरे राज्यों से बिहार आ रही ट्रेनों ने और बढ़ाई मुसीबत, बिना जांच कराए ही यात्री भाग जा रहे घर

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता?
मीठापुर के सब्जी विक्रेता अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि हमलोगों ने तो अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय ले लिया है लेकिन जिन इलाकों के सब्जी मंडी में ज्यादा भीड़ लगी रही है उसे भी प्रशासन को बंद करवाना चाहिए. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो.

सब्जी मंडी थोक विक्रेताओं ने किया बन्द का ऐलान

ये भी पढ़ें.....तो इसलिए कोरोना मरीजों की लगातार हो रही है मौत, पढ़ें पूरी खबर

कहीं ना कहीं जिस तरह मीठापुर मंडी के थोक सब्जी विक्रेता ने बढ़ते भीड़ को देखते हुए ये निर्णय लिया है. निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि लोग संक्रमण को लेकर जागरूक हो रहे हैं और लोगो तक संदेश दे रहे हैं कि वो भी सतर्क हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details