पटना(मसौढ़ी):पटना-गया रेलखंड के नदवां रेलवे क्रॉसिंग और नदौल रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे पटरी पर धड़ल्ले से सब्जीबेची जा रही है. आस-पास के लोग वहां खरीदारी भी करते हैं. ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःनेता प्रतिपक्ष पर तार किशोर का तीखा हमला- 'तेजस्वी को हुआ एग्जिट पोल सिंड्रोम'
'बेसुध है रेल प्रशासन'
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई बार अप्रिय घटना हो चुकी है. हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. जब भी कोई ट्रेन आती है तो दुकानदार आनन-फानन में दुकान समेट कर भागने लगते हैं. लोगों ने कहा कि रेल प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं लिया जाता है.
ये भी पढ़ेंःPTM अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट
कार्रवाई के बाद नहीं हो रहा सुधार
वहीं, नदवां रेलवे स्टेशन के प्रबंधक विपल्व सिंह ने कहा कि कई बार जीआरपी और आरपीएफ को इस बारे में सूचना दी गई है. कार्रवाई भी होती है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से दुकानदार फिर से दुकान सजाने लगते हैं.