बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्षों से सज रही नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा!

मसौढ़ी के नदवा रेलवे स्टेशन और नदौल रेलवे स्टेशन के अलावा कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर सब्जी बजार सजते हैं. रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ (Crowd of People on Railway Track) की वजह से कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. इसके बावजूद रेलवे की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी
नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी

By

Published : Jan 9, 2022, 10:50 PM IST

पटना:लोगों की लापरवाही और रेल प्रशासन की अनदेखी के कारण पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Line) पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है. दरअसल जिले के नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी (Vegetable Market on Railway Track in Nadaul) लगाई जाती है. जहां ट्रेनों के आवागमन के बावजूद लोग खरीदारी में मशगूल रहते हैं.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा

पटना गया रेलखंड के नदौल में पिछले कई सालों से रेलवे ट्रैक पर ही सब्जी मंडी सज रही है, जोकि किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा है. हादसों से अंजान बने लोग रेलवे ट्रैक पर ही सब्जी मंडी सजा रहे हैं. वहीं बेखौफ होकर दुकानदार अपनी दुकानदारी कर रहे हैं. खरीदार भी खरीदारी करने में लगे हुए हैं.

देखें रिपोर्ट

ऐसे में जब कोई भी ट्रेन आती है तो लोग रेलवे पटरी से हट जाते हैं और उसके जाने के बाद फिर वापस अपनी जगह पर बैठ जाते हैं. दिन भर यही सिलसिला चलता रहता है.

ये भी पढ़ें:बड़े हादसे को न्योता दे रहा मसौढ़ी का दमड़ीचक पुल, प्रशासन मौन

इस बारे में नदौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि सब्जी की दुकान उठाने को लेकर लगातार कार्रवाई होती है. बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं.

स्टेशन मास्टर का दावा है कि जीआरपी और आरपीएफ को कई बार हमने पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. कई बार कार्रवाई भी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे फिर से लोग वहां दुकान लगाने लगते हैं. हालांकि एक बार लोगों को समझाने के लिए बैठक भी हुई थी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details