पटना:लोगों की लापरवाही और रेल प्रशासन की अनदेखी के कारण पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Line) पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है. दरअसल जिले के नदौल में रेलवे ट्रैक पर सब्जी मंडी (Vegetable Market on Railway Track in Nadaul) लगाई जाती है. जहां ट्रेनों के आवागमन के बावजूद लोग खरीदारी में मशगूल रहते हैं.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर लापरवाही, जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पार कर रहे लोग, कभी भी हो सकता है हादसा
पटना गया रेलखंड के नदौल में पिछले कई सालों से रेलवे ट्रैक पर ही सब्जी मंडी सज रही है, जोकि किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा है. हादसों से अंजान बने लोग रेलवे ट्रैक पर ही सब्जी मंडी सजा रहे हैं. वहीं बेखौफ होकर दुकानदार अपनी दुकानदारी कर रहे हैं. खरीदार भी खरीदारी करने में लगे हुए हैं.
ऐसे में जब कोई भी ट्रेन आती है तो लोग रेलवे पटरी से हट जाते हैं और उसके जाने के बाद फिर वापस अपनी जगह पर बैठ जाते हैं. दिन भर यही सिलसिला चलता रहता है.