बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीर नारी सम्मान का आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने शहीदों की पत्नियों को किया सम्मानित - raj bhavan in patna

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि उन्हें वीर नारी सम्मान समारोह में आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहीदों का पूरा देश सम्मान करता है. लेकिन उनकी पत्नियों को सम्मानित करना गौरव का क्षण है.

वीर नारी सम्मान
वीर नारी सम्मान

By

Published : Jan 22, 2020, 10:13 PM IST

पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में सैनिक कल्याण निदेशालय और राज्यपाल सचिवालय की ओर से वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 1967 से 2003 तक के शहीद सैन्य पदाधिकारियों और सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने शहीदों की पत्नियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और 51 हजार की सहायता राशि प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कुल 92 वीर नारियों को सम्मानित किया गया.

राजभवन में वीर नारी सम्मान का आयोजन

'शहीदों की पत्नियों को सम्मानित करना गौरव का क्षण है'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहीदों का पूरा देश सम्मान करता है. लेकिन उनकी पत्नियों को सम्मानित करना गौरव का क्षण है. राज्यपाल ने कहा कि वीर नारियों को सम्मानित कर सरकार की तरफ से कोई एहसान नहीं किया जा रहा है. बल्कि जो राष्ट्रीय नैतिक कर्तव्य है, उसका पालन किया जा रहा है.

राज्यपाल फागू चौहान ने शहीदों की पत्नियों को किया सम्मानित

'सरकार देश के जवानों के परिवार के साथ खड़ी है'
वीर नारियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में दानापुर रेजीमेंट से आर्मी के वरीय अधिकारी के साथ-साथ सरकार और प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के पुत्र और पुत्रियों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि का भी जिक्र किया गया. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि सरकार देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिवार के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details