बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यभर में धूम-धाम से हो रही वट सावित्री की पूजा, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं कर रही कामना

प्राचीन काल से ही महिलाएं इस व्रत को करती आ रहीं हैं. आज भी इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में महिलाओं में इसे लेकर जरा सा भी उत्साह कम नहीं हुआ है.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:19 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:33 AM IST

जानकारी देती महिलाएं

पटना : पूरे सूबे में वट सावित्री की पूजा बहुत ही धूम-धाम से मनाई जा रहा है. इसी क्रम में मसौढ़ी थाना परिसर में स्थित वट वृक्ष की परिक्रमा करने का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. पति की लंबी उम्र के लिए की जा रही इस पूजा में महिलाओं में क़ाफी उत्साह है.

पूजा समाग्री की लगी दुकानें

महिलाओं ने की खरीददारी
पूजा को लेकर सुहागन महिलाओं ने रविवार को पूजन सामग्री की खरीददारी की. इस दौरान महिलाओं ने फल-मेवा के साथ-साथ श्रृंगार के सामान भी खरीदे. शहर के श्रृंगार दुकानों में पूरे दिन भर खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ती रही.

पूजा समाग्री की लगी दुकानें और पूजा करती महिलाएं

प्राचीन काल से हो रही है ये पूजा
मान्यता है कि प्राचीन काल से ही महिलाएं इस व्रत को करती आ रहीं हैं. आज भी इस भाग-दौड़ की जिन्दगी में महिलाओं में इसे लेकर जरा सा भी उत्साह कम नहीं हुआ है. पंडितों की मानें तो इस पूजा को करने के बाद देवी सावित्री ने यमराज से अपनी पति को वापस प्राप्त कर लिया था. उस काल से ही ये पूजा आज भी उसी तरह चली आ रही है.

क्या है इस पूजा की खास बातें

  • पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करती हैं ये पूजा
  • सुबह से ही पूजा को करने के लिए उमरा भक्तों सैलाब
  • प्राचीन काल से चली आ रही है यह पूजा को
  • पूरे उत्साह और धूम धाम से मनाती हैं महिलाएं
  • पूजन सामग्री की खरीददारी कर रही महिलाएं
  • व्रतियों में इस पूजा को लेकर खास इंताजाम
  • श्रृंगार के सामानों की होती है खरीददारी
  • पूजन सामग्री की खरीददारी भी कर रही महिलाएं
  • पवित्रता का रखा जाता है ख्याल
Last Updated : Jun 3, 2019, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details