पटनाःवशिष्ठ नारायण सिंह की आज पटना में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए ताजपोशी की गई. राजधानी के रविंद्र भवन में सीएम नीतीश की मौजूदगी में तीसरी बार पार्ददा को प्रदेश जेडीयू की कमान सौंपी गई. गुरूवार को जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा था. नामांकन 11 सेटों में किया गया था. इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.
तीसरी बार चुने गए प्रदेशाध्यक्ष
जानकारी के मुताबिक पार्टी कार्यालय में नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. पार्टी कार्यालय में काफी गहमागहमी रहे. लोगों ने वशिष्ठ नरायण सिंह और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए वशिष्ठ नारायण सिंह को तीसरी बार चुना गया है.