पटना:बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि किसी भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के विस्तार के लिए होता है. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना संगठन में उनके कामकाज और उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखकर ही किया जाता है.
संजय जायसवाल को BJP का प्रदेश अध्यक्ष चुनना पार्टी का अंदरूनी मामला- वशिष्ठ नारायण सिंह - विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले विधान परिषद के कई सीटों पर चुनाव होगा. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ जेडीयू का तालमेल समय के साथ दिखेगा.
हाल में होने हैं कई चुनाव
वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह भी कहा कि किसी भी पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना, यह उस पार्टी का अंदरूनी मामला है. गौरतलब है कि बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले विधान परिषद के कई सीटों पर चुनाव होगा. साथ ही विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. ऐसे में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ जेडीयू का तालमेल समय के साथ दिखेगा.
जेडीयू ने ज्यादातर फैसलों पर जताया विरोध
बता दें कि केंद्र में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनने के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं. जिनमें से ज्यादातर पर जेडीयू ने विरोध ही किया है. फिलहाल, बीजेपी के कई नेता बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. जबकि जेडीयू अब भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम है.