बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने जारी की जिला प्रभारियों की सूची, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी जानकारी - वशिष्ठ नारायण सिंह

सोमवार को वशिष्ठ नारायण सिंह संगठन प्रभारियों को जिला का प्रभार दिया और इसको लेकर सभी जिला प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी. जिनमें 49 लोगों के नाम दर्ज है.

प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की जिला प्रभारियों की सूची जारी

By

Published : Nov 5, 2019, 10:16 AM IST

पटना:बिहार प्रदेश जनता दल(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से संगठन प्रभारियों को जिला का प्रभार दिया गया है. वहीं इसको लेकर सूची भी जारी कर दी गई है. सूची में संगठन प्रभारियों के जिलों का नाम दिया गया है.

जेडीयू ने की जिला प्रभार को लेकर सूची जारी
दरअसल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह कई दिनों से संगठन प्रभारियों को जिला प्रभार बनाने की तैयारी में जुटे थे. जिसको लेकर उन्होंने सूची जारी नहीं की थी. लेकिन सोमवार को वशिष्ठ नारायण सिंह संगठन प्रभारियों को जिला का प्रभार दिया और इसको लेकर सभी जिला प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी. जिनमें 49 लोगों के नाम दर्ज है.
सूची इस प्रकार है:
संगठन जिला एंव नगर संगठन जिला और नगर प्रभारी का नाम
1 बगहा श्री नन्दकिशोर चैधरी
2 पष्चिमी चम्पारण श्री दीपक पटेल
3 पूर्वी चम्पारण श्री भीष्म सहनी
4 गोपालगंज श्री राजन मिश्र
5 सीवान ई0 सत्येन्द्र कुमार सहनी
6 सारण श्री अरविन्द राय
7 वैषाली श्री विद्यानन्द विकल
8 मुजफ्फरपुर (नगर) श्री अशरफ अंसारी
9 मुजफ्फरपुर
10 सीतामढ़ी श्री संजय मालाकार
11 षिवहर श्री अरूण कुमार सिंह
12 दरभंगा (नगर) श्री जियाउद्दीन खाॅं
13 दरभंगा
14 समस्तीपुर श्री रूदल राय, पूर्व स0वि0प0
15 मधुबनी श्री अंजीत चैधरी
16 सुपौल श्री विपिन कुमार सिंह
17 अररिया श्री अविनाश कुमार
18 किषनगंज श्री चन्दन कुमार पटेल
19 मधेपुरा श्री अमर कु0 चैधरी उर्फ भगवान चैधरी
20 सहरसा श्री अशोक कुमार सिंह
21 पूर्णियां (नगर) श्री प्रहलाद सरकार
22 पूर्णियां
23 नवगछिया श्री चन्द्रभूषण राय
24 खगड़िया श्री आलोक वद्र्यन
25 बेगूसराय (नगर) श्री दुर्गेश राय
26 बेगूसराय
27 मुंगेर ई. शम्भू शरण
28 भागलपुर (नगर) मो. शमीम इकबाल
29 भागलपुर
30 बांका श्री अर्जुन साह
31 जमुई डॉ अर्जुन प्रसाद
32 लखीसराय श्री ललन प्रसाद कुशवाहा
33 शेखपुरा श्री जीवनलाल चन्द्रवंशी
34 नवादा श्री मुनेश्वर सिंह
35 नालन्दा श्री सत्येन्द्र कुशवाहा
36 बिहारशरीफ (नगर)
37 जहानाबाद श्री मुकेश विद्यार्थी
38 अरवल श्री जयप्रकाश चन्द्रवंशी
39 गया (नगर) श्री गगन भूषण प्रसाद
40 गया
41 औरंगाबाद श्री कुन्डल वर्मा
42 रोहतास श्री विश्वनाथ सिंह
43 कैमूर श्री राजीव रंजन उर्फ राजू गुप्ता
44 बक्सर श्री अशोक कुमार सिंह
45 आरा (नगर) श्री प्रभात रंजन सिंह उर्फ दीपक सिंह
46 भोजपुर
47 पटना (नगर) श्री शम्भूनाथ सिन्हा
48 पटना श्री विनोद कुमार राय
49 बाढ़ श्री प्रवीण चन्द्रवंशी
वहीं, कुछ जिलों का प्रभार दिया जाना बच गया है. पार्टी के लोगों कि मानें तो जल्दी ही बचे हुए जिलों के प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details