बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीके और पवन वर्मा को कोई समस्या है तो उन्हें फोरम में बोलना चाहिए'- वशिष्ठ नारायण

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी बैठक में फैसला होगा. पीके के हालिया ट्वीट को जेडीयू ने गंभीरता से लिया है.

वशिष्ठ नारायण सिंह
वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Jan 22, 2020, 5:00 PM IST

पटना: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर एकबार फिर जेडीयू के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बीते कुछ दिनों से पीके और पवन वर्मा पार्टी के हर फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. प्रशांत किशोर के ट्वीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि अगर किसी को कोई समस्या है तो उसे फोरम में रखना चाहिए. पार्टी की बैठक में पीके और पवन वर्मा पर फैसला होगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सीएए और एनआरसी पर उठाया सवाल
सीएए और एनआरसी को लेकर प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. पीके ने तो कांग्रेस के सीएए आंदोलन पर राहुल गांधी को बधाई तक दी. अब उन्होंने अमित शाह को आड़े हाथों लिया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को ही चुनौती दे दी है. पीके ने ट्वीट कर कहा है कि हिम्मत है तो सीएए और एनआरसी पूरे देश में लागू करके दिखाएं.

पार्टी दिख रही सख्त
पीके के हालिया ट्वीट को जेडीयू ने गंभीरता से लिया है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी के नेता हैं और उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम पर ही रखनी चाहिए पार्टी फोरम से बाहर रखना सही नहीं है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी बैठक में फैसला होगा.

ये भी पढ़ें: CAA पर SC में सुनवाई पर बोले जगदानंद सिंह- आगे हो सकता है संविधान पीठ का गठन

पवन वर्मा ने सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि पवन वर्मा ने भी दिल्ली में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने पत्र लिखकर नीतीश कुमार से अपना स्टैंड क्लियर करने की बात कही है. फिलहाल, उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details