बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 15 अगस्त को जल, जीवन कार्यक्रम की शुरुआत, पौधा लगाएंगे JDU के सभी कार्यकर्ता - vashishtha narayan singh

जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ और सुखाड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम को चलाने का फैसला लिया है. इस कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण, प्लांटेशन, तलाब-पोखरा की उड़ाही और अतिक्रमण मुक्त कराने जैसे कई काम होंगे.

वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Aug 13, 2019, 9:58 AM IST

पटना:बिहार सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम की शुरूआत कर रही है. इसको लेकर जदयू पार्टी की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं. गौरतलब है कि जदयू की ओर से पिछली बार सदस्यता अभियान में पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया था और उसकी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि जदयू ने इस बार के सदस्यता अभियान में इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है, लेकिन अब पार्टी की तरफ से 15 अगस्त से पेड़ लगाने का नया अभियान शुरू हो रहा है.

वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

पेड़ लगाने से पर्यवरण होंगे संतुलित- वशिष्ठ नारायण सिंह

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जदयू पहले भी 12 लाख पेड़ सदस्यता अभियान के तहत के लगा चुकी है. जदयू देश की इकलौती पार्टी है जो इस तरह का कार्यक्रम चलाती रहती है. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में पेड़ के लगने से तापमान में गिरावट आएगी और बिहार हरा भरा होगा. जंगल वाले इलाके में यह देखने को मिलता है कि बारिश वहां सामान्य होती है. ऐसे में पेड़ पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

पर्यावरण और जल संरक्षण का संकल्प

बतातें चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 अगस्त को बापू सभागार में जल, जीवन और हरियाली जागरूकता अभियान की शुरुआत किये थे. उन्होंने इस अभियान में बिहार के सभी लोगों से भाग लेने की अपील की. वहीं, जदयू 15 अगस्त को पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर संकल्प लेगी. जदयू नेताओं के साथ पार्टी के सभी सदस्य 15 अगस्त के बाद कम से कम एक पेड़ लगाएंगे.

जलवायु परिवर्तन के कारण सरकार ने लिया फैसला

जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार के कई जिलों में बाढ़ और सुखाड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम को चलाने का फैसला लिया है. इस कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण, प्लांटेशन, तलाब-पोखरा की उड़ाही और अतिक्रमण मुक्त कराने जैसे कई काम होंगे. वहीं, सरकार ने लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details