पटना:बिहार सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से जल, जीवन और हरियाली कार्यक्रम की शुरूआत कर रही है. इसको लेकर जदयू पार्टी की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं. गौरतलब है कि जदयू की ओर से पिछली बार सदस्यता अभियान में पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया था और उसकी खूब चर्चा हुई थी. हालांकि जदयू ने इस बार के सदस्यता अभियान में इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है, लेकिन अब पार्टी की तरफ से 15 अगस्त से पेड़ लगाने का नया अभियान शुरू हो रहा है.
पेड़ लगाने से पर्यवरण होंगे संतुलित- वशिष्ठ नारायण सिंह
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जदयू पहले भी 12 लाख पेड़ सदस्यता अभियान के तहत के लगा चुकी है. जदयू देश की इकलौती पार्टी है जो इस तरह का कार्यक्रम चलाती रहती है. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में पेड़ के लगने से तापमान में गिरावट आएगी और बिहार हरा भरा होगा. जंगल वाले इलाके में यह देखने को मिलता है कि बारिश वहां सामान्य होती है. ऐसे में पेड़ पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.