पटना: बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना लगातार बढ़ रही है. खासकर बच्चों की चोरी को लेकर कई जगह घटनाएं हो रही हैं. इसको लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों से बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर है.
'अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, दूसरे राज्यों से बेहतर है बिहार की कानून व्यवस्था' - vashishth narayan singh
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर है. वशिष्ठ नारायण हाल ही में चौथी बार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं.
'अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है'
बिहार की कानून व्यवस्था पर विपक्ष की ओर से भी लगातार सवाल खड़ा किए जाते रहे हैं. इसके साथ ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर भी नीतीश सरकार पर तेजस्वी ट्वीट कर निशाना साधते रहे हैं. लेकिन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अफवाह के कारण पहले भी कई तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
'बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर है'
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति जब हम दूसरे राज्यों से तुलना करेंगे, तो उससे बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है. हालांकि इस मामले पर बहुत ज्यादा बात करने से वशिष्ठ नारायण सिंह बचते दिखे. कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार हमेशा कहती रही है कि यह उसकी यूएसपी है. लेकिन हाल के दिनों में जिस ढंग से अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, उसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़ा करता रहा है.