पटनाः केंद्र सरकार के आम बजट पर पूरे देश की निगाहें हैं. बिहार में भी विभिन्न क्षेत्रों के लोग बजट से उम्मीद लगा रखे हैं. बिहार में सत्ताधारी एनडीए की प्रमुख सहयोगी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार के तेजी से विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार मंदी से बाहर निकल रही है. विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट करने वाली है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बड़ी राशि इन्वेस्ट करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी तीन चौथाई ग्रामीण क्षेत्रों में है, इससे बिहार को जरूर लाभ मिलेगा.
बिहार पर विशेष ध्यान दे केंद्र- जेडीयू
ईटीवी भारत से बातचीत में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग है. बिहार में विकास खासकर इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए नीतीश सरकार ने कई क्षेत्रों में काम किया है. सात निश्चय योजना में हर घर जल, हर घर बिजली और सड़क जैसी मूलभूत और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पहुंचाया गया है. जेडीयू नेता के मुताबिक बिहार विकास कर रहा है लेकिन तेजी से विकास के लिए बिहार पर केंद्र विशेष ध्यान दे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते वशिष्ठ नारायण सिंह 'विकास की तेज रफ्तार के लिए विशेष पैकेज'
बिहार का ग्रोथ एक दशक से भी अधिक समय से डबल डिजिट में है. बावजूद इसके विकसित राज्यों से बिहार अभी भी काफी पीछे है. सीएम नीतीश कुमार कई मौकों पर बिहार को विशेष मदद के बिना विकसित राज्यों की श्रेणी में आने में काफी समय लगने की बात कह चुके हैं. वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह का साफ कहना है कि बिहार के विकास की रफ्तार तेज करने के लिए विशेष पैकेज की जरूरत है.
'बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग'
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पटना से दिल्ली तक आंदोलन भी चलाया. बावजूद इसके बिहार को केंद्र सरकार से अब तक विशेष दर्जा नहीं मिला. ऐसे में देखना है कि आम बजट में बिहार के लिए क्या कुछ खास होता है.