पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में कई दिग्गजों के बगावती सुर सामने आने लगे हैं. इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव में बागियों की संख्या काफी कम है. वहीं, पार्टी से टिकट कटने से नाराज नेताओं को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कहा कि समय के साथ सभी मान जाएंगे.
एनडीए और महागठबंधन में भी कई राजनीतिक दिग्गज पार्टी से नाराज चल रहे हैं. बीजेपी से नाराज कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल और बांका से पुतुल सिंह का नाम सुर्खियों में था. हालांकिअशोक अग्रवाल को पार्टी मनाने में सफल रहा. लेकिन पुतुल सिंह के नहीं मानने के वजह से पार्टी से निष्कासित करना पड़ा.
एनडीए में बगावती सुर को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बार बागियों की संख्या काफी कम है. बागियों से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एनडीए बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं, प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि समय के साथ सभी मान जाएंगे. जो नहीं मानेंगे वे पार्टी के साथ नहीं रहेंगे. वो पार्टी से बाहर हो जाएंगे.
एनडीए में बागी नेताओं पर बयानबाजी नाराज हैं बीजेपी कार्यकर्ता
गौरतलब है कि एनडीए ने कटिहार से उठा बगावती सुर को तो मनाने में सफल रहा. लेकिन सिवान और भागलपुर सीट को जदयू को दिए जाने से भी नाराजगी है. सिवान और गया लोकसभा क्षेत्र बीजेपी की विनिंग सीट थी. ऐसे में देखना होगा कि जदयू बांका के साथ इन सभी सीटों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी कैसे दूर करती है.