बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा- चंद्रबाबू से अलग है हमारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग

जदयू के पार्टी कार्यालय पहुंचे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गजों ने जीत के लिए काफी जनसभाएं की. वहीं, विपक्ष की निगेटिव पॉलिटिक्स भी जीत का फैक्टर बना.

वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : May 24, 2019, 10:15 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के परिणाम से एनडीए काफी खुश है. राजधानी के जदयू कार्यालय में एनडीए नेताओं का दिन भर तांता लगा रहा. पार्टी कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के विकास कार्य के बदौलत संभव हुआ.

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस बार बिहार में भी वोटिंग प्रतिशत 2014 से बड़ा है. नीतीश कुमार के महिला सशक्तिकरण पर किए कार्यों से महिलाओं ने जमकर वोट किया है. इससे एनडीए उम्मीदवारों को लाभ मिला है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार सहित एनडीए कई दिग्गजों ने जीत के लिए काफी जनसभाएं की. वहीं, विपक्ष की निगेटिव पॉलिटिक्स भी जीत का फैक्टर बना.

वशिष्ठ नारायण सिंह का बयान

विशेष राज्य की मांग पर JDU कायम
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि हमारी मांग चंद्रबाबू नायडू की तरह नहीं है. हम पॉजिटिव रूप से मांग कर रहे हैं. जो भी देश के राज्य पिछड़े हैं. ऐसे सभी राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार में सवा करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर कर केंद्र को सौपा है. इस तरह का प्रयास कहीं नहीं किया गया है. जदयू हमेशा विशेष राज्य के दर्जे की मांग करता रहेगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगा JDU
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बयान पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में अब उठापटक तो होना तय है. वहीं, केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इस मंत्रिमंडल में जदयू भी शामिल होगा. इसके साथ ही बिहार के कई मंत्री के सांसद बनने से खाली पड़े मंत्रालय का फैसला नीतीश कुमार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details