पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक बार फिर से ट्वीट कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की है और यह आश्वासन दिया है कि बिहार में सीए और एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. पीके के ट्वीट पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. मेरा बोलना ठीक नहीं होगा.
प्रशांत किशोर के ट्वीट पर जदयू के नेता बोलने से बच रहे हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी कह रहे हैं कि पीके हमारे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उनके खिलाफ कुछ बोलना सही नहीं है.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट
हम अनुशासन में रहने वाले लोग हैं और सबको पार्टी के दायरे में रहकर अपनी बात रखनी चाहिए.- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष इवेंट मैनेजर हैं पीके- बीजेपी
प्रशांत किशोर के ट्वीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजर हैं, जहां फायदा देखते हैं, वहां जाते हैं और उन्हें लग रहा है कि आने वाले समय में चुनाव में कांग्रेस उन्हें हायर करेगी. यही कारण है कि राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे यह जदयू का अंदरूनी मामला है और जदयू ने सीएए पर समर्थन दिया है.
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता - वशिष्ठ नारायण सिंह ने इशारों-इशारों में प्रशांत किशोर को पार्टी में रहकर अपनी बात रखने की हिदायत दी है. लेकिन खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ऐसे में देखना है कि प्रशांत किशोर के अभियान पर नीतीश कुमार कौन सा कदम उठाते हैं? या फिर चुप्पी साधे रहते हैं.