पटना (मसौढ़ी): राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर सरकार की विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साइकिल योजना, पोशाक योजना, पोषण योजना सहित कई योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया.
कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीडीपीओ ममता कुमारी ने कई बातें बताई. उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में योगदान करने वाली और चुनौतियों का सामना कर रही लड़कियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने, उनके सहयोग के लिए दुनिया को जागरूक करने के लिए ही राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है.
पटना: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन - National Girl Child Day in masaudhi
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
National Girl Child Day in masaudhi
ये भी पढ़ें:-भेदभाव खत्म करने की नसीहत देता है राष्ट्रीय बालिका दिवस
कई योजनाओं के बारे में किया गया जागरूक
सीडीपीओ ममता कुमारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस, सशक्त महिला योजना और पोषण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही बताया कि आज लड़कियां प्रतिभा के बल पर हर क्षेत्र में पताका लहरा रही है. उन्होंने लड़कियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया. वहीं महिलाओं से बेटियों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने की अपील की.