पटना: स्वच्छता संबंधी अभियानों से आम जनता को जोड़ने के उद्येश्य से पटना नगर निगम की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत रविवार को मौर्य लोक परिसर में म्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान मशहूर कार्टूनिस्ट पवन कुमार ने चित्रकारियों का मूल्यांकन किया.
दो चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर आयोजित म्यूरल प्रतियोगिता को दो चरणों में पूर्ण किया गया. पहले चरण में कलाकारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए. स्वच्छता वॉरियर थीम पर कुल 21 कलाकारों ने पेंटिंग अपनी भेजे, जिनमें से शीर्ष 10 पेंटिंग प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए चयन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कलाकारों ने वही चित्र दीवार पर बनानी थी, जो आवेदन करते वक्त भेजी गई थी. रविवार को आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे चरण में वॉल आर्ट इवेंट में कुल 9 कलाकारों ने मौर्य लोक परिसर में चित्रकारी की.
पटना नगर निगम की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, कलाकारों को किया सम्मानित - Mural competition in Maurya Lok Campus
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत पटना नगर निगम द्वारा जिंगल, लघु फिल्म और डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 सोमवार है.
Patna Municipal Corporation
ये रहे विजेता:-
- प्रथम पुरस्कार: रवि शंकर (पुरस्कार राशि: 6000 रुपये मात्र)
- द्वितीय पुरस्कार: शिल्पी शिखा (पुरस्कार राशि: 4000 रुपये मात्र)
- तृतीय पुरस्कार: ऋतु राज (पुरस्कार राशि: 3000 रुपये मात्र)
- अति प्रशंसनीय श्रेणी में आकांक्षा कुमारी, अनुष्का प्रकाश, छाया, आंचल कुमारी, निवेदिता नंदन और स्नेहा कुमारी द्वारा की गई चित्रकारी का चयन किया गया है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत पटना नगर निगम द्वारा जिंगल, लघु फिल्म और डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 सोमवार है. एक प्रतिभागी सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है. प्रतियोगिता के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मंगाए जा रहे हैं. पटना नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइटwww.pmc.bihar.gov.in के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं.
सोमवार को नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन'
शहर की साफ-सफाई सबकी जिम्मेदारी' थीम पर पटना नगर निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता हेतु सोमवार को मौर्य लोक परिसर में कुल 21 टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा, जिनमें से प्रथम, द्वीतीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि अगले साल भारत सरकार द्वारा जो स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रैंकिंग जारी की जाती है. उसमें पटना को कितना अंक मिलता है.