आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण छपराः पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडलके आरपीएफ कमांडेंट डॉक्टर अभिषेक आज छपरा कचहरी स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. इस संबंध में उन्होंने आरपीएफ प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा से पूरी जानकारी ली और छपरा कचहरी आरपीएफ पोस्ट का कोना-कोना देखा. वो छपरा कचहरी स्टेशन पर तैनात सभी आरपीएफ कर्मियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढे़ंःछपरा कचहरी स्टेशन पर स्टॉपेज खत्म किए जाने का विरोध, इन एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की मांग
रेलवे एक्ट के अनुसार कही कार्रवाई की बातः वाराणसी मंडल के कमांडेंट डॉक्टर अभिषेक ने आज छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि रेलवे एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि ट्रेनों में अवैध वेंडर ,चेन पुलिंग और अन्य जगहों पर अतिक्रमण और अपराध रोकने में आरपीएफ कर्मी सक्षम साबित हो. आरपीएफ कर्मियों के रहने के लिए काफी समय से बैरक निर्माण की बात हो रही थी. इस पर उन्होंने छपरा कचहरी में स्थल के चयन पूरी होने की बात कही.
"बैरक निर्माण के लिए छपरा कचहरी में स्थल का चयन हो गया है और जल्दी ही वहां पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इससे छपरा कचहरी के जवानों को काफी राहत मिलेगी. आरपीएफ कर्मियों की परेशानी का निदान जल्द ही किया जाएगा"- डॉक्टर अभिषेक, आरपीएफ कमांडेंट
चकाचक दिखा छपरा रेलवे स्टेशनः कमांडेंट के आने की खबर पर आज छपरा आरपीएफ काफी मुस्तैद दिखी. इस अवसर पर आज छपरा कचहरी में माहौल काफी साफ सुथरा और चकाचक दिखा. इधर-उधर खड़े रहने वाले बेहतरीन तरीके से टेंपो स्टैंड में रहे. छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अतिक्रमण कर वर्षों से दुकान लगा रहे दुकानदारों को भी आरपीएफ कर्मियों ने जमकर खदेड़ा. कमांडेंट के दौरे के समय छपरा आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और छपरा कचहरी आरपीएफ प्रभारी श्रवण कुमार शर्मा समेत सभी आरपीएफ कर्मी उपस्थित रहे.