बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पटना में बिहार की 11 होनहार बेटियों को किया गया सम्मानित - International Women Day

राजधानी पटना में कई जगहों पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. वहीं, वंदे मातरम फाउंडेशन की ओर से बिहार की 11 बेटियों को सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:

By

Published : Mar 7, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:15 PM IST

पटना: राजधानी के जमाल रोड स्थित होटल कुणाल इंटरनेशनल में वंदे मातरम फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. फाउंडेशन की ओर से संध्या कंचन रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बिहार की 11 बेटियों को कंचन रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने तुलसी के पौधे पर पानी डालकर किया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने बताया कि क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी महिलाएं सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और अच्छे से रहें. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कहीं भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हो, तो उनके पास आए हैं. वह उनकी समस्या का समाधान करने की दिशा में पहल करेंगी.

कार्यक्रम की शुरूआत करती दिलमणि मिश्रा

आयोजक ने बताई मन की बात
वहीं, वंदे मातरम फाउंडेशन की अध्यक्ष राजन सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुए अपनी सशक्त पहचान बनाई है.

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि व्यास सम्मान समारोह उनकी दिवंगत पत्नी कंचन सिन्हा की स्मृति में आयोजित किया जाता है. साल 2008 से यह सम्मान समारोह लगातार आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शिक्षक थी और गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए काम करती थी और उनकी मौत 2008 में कैंसर से हुई थी.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details