पटना: राजधानी के जमाल रोड स्थित होटल कुणाल इंटरनेशनल में वंदे मातरम फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. फाउंडेशन की ओर से संध्या कंचन रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बिहार की 11 बेटियों को कंचन रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने तुलसी के पौधे पर पानी डालकर किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने बताया कि क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी महिलाएं सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और अच्छे से रहें. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कहीं भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हो, तो उनके पास आए हैं. वह उनकी समस्या का समाधान करने की दिशा में पहल करेंगी.