पटना:नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेसट्रेन चलने से दिवाली और छठ पर घर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन 11, 14 और 16 नवंबर को खुलेगी. पहली बार रेलवे ने वंदे भारत को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. दीपावली और महापर्व छठ को लेकर हर साल दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में इस बार भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली से बिहार के लिए वंदे भारत को भी स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने की घोषणा की है.
नई दिल्ली से पटना के बीच तीन फेरे लेगी ट्रेन:वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02252 Ex NDLS) 11, 14 और 16 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी. वहीं 12, 15 और 17 नवंबर को यही ट्रेन (02251 Ex PNBE) पटना जंक्शन से दिल्ली के वापसी करेगी. नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तीन फेरा लगाएगी.
किस-किस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन?:सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली से खुलने के बाद वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चिपियाना, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन रुकते हुए शाम 7 बजे पटना पहुंचेगी. फिर इसी रूट से होते हुए वापसी में नई दिल्ली रेलवे जंक्शन तक जाएगी. 994 किलोमीटर का सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा होगा.