पटना: अब पटना से रांची का सफर आसान होने वाला है, क्योंकि अगले कुछ दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेसट्रेन की शुरुआत होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन को चलाने के लिए समय सारणी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. बताया जा रहा कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को समय सारणी के लिए 2 प्रस्ताव दिया गया है. पहले प्रस्ताव के तहत यह ट्रेन पटना से 6:30 बजे सुबह खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी, जबकि वापसी के लिए 2:00 बजे हटिया से खुलेगी और रात के 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत ट्रेन हटिया से सुबह 8:00 बजे रवाना होकर 2:10 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से 3:25 बजे प्रस्थान करेगी, जो 9:40 बजे हटिया पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बिहार को जल्द मिलेगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूटों से गुजरेंगी ट्रेन
5-6 घंटे में पटना -रांची का सफर:पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों की गति बढ़ाने को लेकर ट्रकों का मेंटेनेंस और ट्रकों का हाई क्वालिटी पर काम कर लिया गया है. यानी कि राजधानी तेजस एक्सप्रेस को भी 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलाया गया. अब ऐसे में वंदे भारत ट्रेन पटना से हटिया की दूरी 5 से 6 घंटे में करेगी, जिसकी रफ्तार 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. हालांकि रूट कैसे होगा, ये क्लियर होने के बाद ही ऐसा हो पाएगा. अभी तक किराए को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत ट्रेन का किराया अधिक होगा.
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ या अधिकारी बोलने से कतरा रहे हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि अगले महीने पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत?: वंदे भारत ट्रेन कई सुविधाओं से लैस ट्रेन है. वजन में हल्की होने की वजह से ट्रेन बहुत ही तेज रफ्तार के साथ चलती है. इसकी तेज रफ्तार का फायदा है कि रेल यात्री अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंच जाते हैं. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह ट्रेन झारखंड और बिहार के यात्रियों को कम समय में जगह तक पहुंच जाएगी, जिससे कि लोगों को फायदा होगा. इसके लिए लोको पायलट और चालक दल के सदस्य को भी ट्रेनिंग दी जा रही है.