बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vande Bharat: आज से दौड़ेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, किराया, शेड्यूल, टाइम टेबल..जानें सबकुछ - Bihar News

रेलवे यात्रियों के लिए आज मंगल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रियों के लिए पटना से रांची के लिए वंदे भारत की शुरुआत करेंगे. मंगलवार को पीएम एक साथ 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 6:00 AM IST

पटना:बिहार वासियों के लिए अब वंदे भारत से रांची जाने का सपना पूरा हो (Patna To Ranchi Vande Bharat) रहा है. 27 जून मंगलवार से पटना से रांची के लिए वंदे भारत की शुरुआत हो रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ देश में 5 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें रांची से पटना वंदे भारत भी शामिल है.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस

यह भी पढ़ेंःVande Bharat Train: कटिहार से बनारस के बीच भी जल्द चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने दिया ग्रीन सिग्नल

पटना रांची वंदे भारत में कितनी सीटें? : आठ कोच वाले पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के लिए शनिवार से रिजर्वेशन का काम शुरू हो गया. इस ट्रेन के एसी चेयर कार में 423 सीट, जबकि ईसी चेयर कार में 40 सीटें हैं. यात्रियों के लिए आरामदायक चेयर कार है, जिसमें रपटना से रांची तक यात्रा का लाभ उठा पाएंगे.

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत का फेयर चार्टः मात्र 20 किमी का किराया 690 रुपए है. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई सारी सुविधा दी गई है. रेलवे के अनुसार मात्र 20 किमी के लिए 690 रुपए किराया तय किया गया है. रांची से पटना के सफर में पहला स्टॉपेज मेसरा है. रांची से मेसरा तक की दूरी 20 किमी है. ऐसे में ईसी चेयर कार का 690 रुपए किराया और चेयर कार में 365 रुपए लगेगा.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना से रांची का किरायाः पटना से रांची तक का पूरा किराया देखें तो ईसी का 1930 और चेयर कार का 1025 रुपए किराया तय किया गया है. वहीं रांची से पटना के लिए ईसी में 2110 और चेयर कार में 1175 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा सीसी के लिए 137 रुपए और ईसी के लिए 170 रुपए कैटरिंग चार्ज है जो ऑप्शनल रहेगा. इसमें सुबह में चाय, नाश्ता और पानी मिलेगा. इसके साथ डिनर का अलग चार्ज है.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस

चाय नाश्ता की सुविधाः वंदे भारत में चाय नाश्ता के अलावा डिनर को भी शामिल किया गया है. इसके लिए आपको सीसी के लिए 288 रुपए और ईसी के लिए 349 रुपए तय किया गया है, जिसमें चाय नाश्ता, रात का खाना और पानी शामिल है. इन तमाम सुविधाओं के साथ रांची से पटना और पटना से रांची तक सफर का आनंद उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details