पटना:अंग प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने अति पिछड़ा वोट बैंक साधने के लिए कद्दावर नेता पर दांव लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रतन मंडल को सदस्यता दिलाई है. प्रो. रतन के साथ हजारों समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सम्राट चौधरी ने सभी लोगों का दिल खोलकर स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी अधिक से अधिक पिछड़ों और अति पिछड़ों को साथ में जोड़ना चाहती है.
वंचित समाज पार्टी का बीजेपी में विलय वंचित समाज पार्टी का बीजेपी में विलय:वंचित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन मंडल, कोषाध्यक्ष डॉली कुमारी और गोपाल सिंह सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने आज जाति गणना की रिपोर्ट और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट जारी किया है. हम वैसी पार्टी के सिपाही हैं, जिसका नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अति पिछड़े समाज से आते हैं और उनका देश और दुनिया में डंका बज रहा है.
"भाजपा पहले भी सबसे अधिक अति पिछड़े समाज के लोगों को चुनाव लड़वाती थी और आगे भी ऐसा ही करेगी. कल भी भाजपा जातीय सर्वे के साथ थी और आगे भी रहेगी. भाजपा समृद्ध बिहार और विकसित बिहार की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है. नीतीश और लालू मुक्त और भाजपा युक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ ये सभी लोग हमारे साथ लौटे हैं"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
सुशील मोदी ने क्या बोला?:इस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज में भी गंगोतर समाज सबसे अधिक गरीब है. उन्होंने रतन मंडल को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भाजपा मजबूत होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार लाख कोशिश कर लें लेकिन अति पिछड़ा समाज ने भाजपा का साथ देने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश को कमजोर करने के लिए भाजपा की नजर पिछड़ा व अति पिछड़ा वोट बैंक पर, JDU ने कहा मुगालते में ना रहें